BJP की बड़ी जीत पर उमर अब्दुल्ला बोले- 2019 को भूल 2024 की तैयारी करो, मोदी जैसा कोई नहीं
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद विपक्षी दलों को सलाह देते हुए एक ट्विट किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को 2019 के लोकसभा चुनावों को भूल अब 2024 पर ध्यान देना चाहिए।
उमर ने लिखा, 'इस हिसाब से तो हमें 2019 भूल जाना चाहिए और 2024 के लिए तैयारी करनी चाहिए।' उम्र अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'आज के समय में उनके जैसा कोई नेता नहीं है।'
मोदी सबके लिए स्वीकार्य
उमर अब्दुल्ला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'ऐसा कोई नेता नहीं है जिसे पूरे भारत में इस तरह से स्वीकार किया जाता हो, जो 2019 में मोदी और बीजेपी का सामना कर सके।' हालांकि उमर ने ये सुझाव दिया कि 'बीजेपी अजेय नहीं है। लेकिन आलोचना के बजाय सकारात्मक विकल्पों की रणनीति की ओर जाना होगा। पीएम की आलोचना से अब तक यहीं पहुंचे हैं। मतदाताओं को समझना होगा कि उनके पास ऐसा विकल्प मौजूद है जिसके पास सकारात्मक रोडमैप हैं।'
यह लहर नहीं सुनामी है
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने चुनावी विश्लेषकों की भविष्यवाणियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'यूपी में लहर की बात से सभी विशेषज्ञ कैसे चूक सकते हैं? यह लहर नहीं सुनामी है, किसी छोटे से तालाब में होने वाली हलचल नहीं।'
गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है। यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है । वहीं, गोवा और मणिपुर में भी उसका प्रदर्शन बेहतर है। हालांकि, पंजाब में कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है।