उमर अब्दुल्ला ने इमरान खान के समर्थन पर PM मोदी से मांगा जवाब
अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मोदी को ही इस बात का जवाब देना होगा क्योंकि केवल मोदी ही अब तक कह रहे थे कि पाकिस्तान और आतंकवादी चाहते हैं कि भाजपा हार जाए, लेकिन आज साफ हो गया है कि पाकिस्तान चाहता है कि मोदी एक बार फिर जीतें।'
श्रीनगर: नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि दूसरी बार सरकार बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन पर नरेंद्र मोदी को जवाब देना होगा।
यह भी पढ़ें...विधायक पर नक्सली हमले में सौ नक्सलियों के शामिल होने की आशंका
खान ने कुछ विदेशी पत्रकारों को साक्षात्कार में कहा कि उन्हें लगता है कि अगर भाजपा आम चुनावों में जीत जाती है तो भारत के साथ शांति वार्ता का तथा कश्मीर मुद्दे को सुलझाने का बेहतर अवसर मिल सकता है। विपक्षी दलों ने इस बयान पर मोदी पर ही निशाना साध दिया।
यह भी पढ़ें...ठाकोर सेना ने अल्पेश से कांग्रेस से इस्तीफा देने का अनुरोध किया
अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मोदी को ही इस बात का जवाब देना होगा क्योंकि केवल मोदी ही अब तक कह रहे थे कि पाकिस्तान और आतंकवादी चाहते हैं कि भाजपा हार जाए, लेकिन आज साफ हो गया है कि पाकिस्तान चाहता है कि मोदी एक बार फिर जीतें।'
यह भी पढ़ें...घर वापसी : किरोड़ी सिंह बैंसला चुनाव से पहले दोबारा बीजेपी में
खान ने साक्षात्कार में कहा, 'अगर भाजपा जीतती है तो कश्मीर में किसी तरह का समाधान निकल सकता है।' इससे पहले अब्दुल्ला ने ट्वीट किया था कि खान ने मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें समर्थन जताया।
भाषा