आॅनलाइन शॉपिंग में नया रिकॉर्ड, Flipkart ने एक दिन में 1400 करोड़ कमाए

Update:2016-10-05 12:52 IST

लखनऊ: आॅनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक दिन में 1400 करोड़ की बिक्री कर रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने ये कारनामा सोमवार 3 अक्टूबर को किया। कंपनी की अबतक की ये सबसे बड़ी सेल है। कंपनी ने अपने राइवल अमेजन और स्नैपडील को काफी पीछे छोड़ दिया है। फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ बिन्नी बंसल का कहना है कि नौ साल के इतिहास में ये सबसे बड़ी सेल है।

कंपनी ने एक दिन में एक हजार करोड़ से ज्‍यादा की सेल कर कारनामा कर दिखाया है। इससे लगता है कि देश में लोगों का आॅनलाइन शाॅपिंग की ओर रुझान बढ़ा है। इससे पहले कंपनी ने 2014 में एक दिन में सबसे बड़ी सेल की थी। बंसल को उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में 12 हजार करोड़ का सेल होगा।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ेें पिछले साल कितना हुअा था सेल...

पिछले साल कितना हुआ था सेल

-इससे पहले पिछले साल में 7000 करोड़ का सेल हुआ था।

-आॅनलाइन खरीद की ओर रूझान बढ़ने के बावजूद देश में कुल खरीददारी का हिस्सा मात्र 5 प्रतिशत से कुछ ज्यादा है।

-फ्लिपकार्ट डिस्काउंट और मार्केट से कम कीमत देकर ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।

-डिस्काउंट और कम -कीमत के कारण कंपनी मुनाफा कम लेती है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आ सकें।

-ये व्यापार का नियम है कि ज्यादा सेल ज्यादा मुनाफा।

-सेल ज्यादा होगा तो मुनाफा भी ज्यादा होगा और फ्लिपकार्ट इसी तरीके से काम कर रहा है।

-फ्लिपकार्ट को बने अभी नौ साल ही हुए हैं, लेकिन कंपनी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।

-पिछले सोमवार 3 अक्टूबर को 16 घंटे के कारोबार में 11 लाख खरीददार आए जिनके सामने 10 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट थे।

-हालांकि अमेजान ने फ्लिपकार्ट के एक दिन की बिक्री के दावे के बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।

Tags:    

Similar News