उपराष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए विपक्ष की मीटिंग आज

उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस और बाकी बड़ी अपोजिशन पार्टियां मंगलवार (11 जुलाई) को मीटिंग करेंगी। बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाले अपोजिशन की ओर तय किए गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नॉमिनेशन कर चुके हैं।

Update:2017-07-11 11:40 IST

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस और बाकी बड़ी अपोजिशन पार्टियां मंगलवार (11 जुलाई) को मीटिंग करेंगी। बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाले अपोजिशन की ओर तय किए गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नॉमिनेशन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें ... विपक्ष को लगेगा झटका! उपराष्ट्रपति चुनाव में भी अलग राह अपना सकते हैं नीतीश

अभी तक कोई नाम नहीं तय

- अपोजिशन की अब तक हुई इन्फॉर्मल बातचीत में कोई नाम तय नहीं हो पाया है।

- कहा जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से भी अपना उम्मीदवार तय करने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया गया है।

- अपोजिशन की मीटिंग पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। उम्मीद है कि इसमें जेडीयू समेत 18 पार्टियां शामिल होंगी।

- बता दें कि जेडीयू ने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का सपोर्ट करने का एलान किया है।

नीतीश मीटिंग में नहीं होंगे शामिल होंगे

- अपोजिशन की इस मीटिंग में नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे।

- उनकी पार्टी की ओर से इसमें सीनियर लीडर शरद यादव मौजूद रहेंगे।

- सीपीएम के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी, सीपीआई लीडर डी राजा, सपा के जनरल सेक्रेटरी रामगोपाल यादव और बीएसपी के सतीश मिश्रा उन खास लीडर्स में हैं जो इस मीटिंग में शामिल होंगे।

Similar News