कोरोना ने तोड़े रिकाॅर्ड: 24 घंटे में आए 97,570 नए मामले, इतने लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में लगातार तीसरे दिन 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए हैं।

Update:2020-09-12 11:33 IST
देश में लगातार तीसरे दिन 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में लगातार तीसरे दिन 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 97,570 नए मामले सामने आए हैं। अब इस नए मामलों के बाद देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 46 लाख 59 हजार से ज्यादा हो गई है। तो वहीं आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 36 लाख 24 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,201 लोगों की मौत हो गई है और इसके बाद देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 46,59,985 तक पहुंच गया है। इनमें अभी भी कोरोना के 9,58,316 एक्टिव मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 36,24,197 लोग इलाज के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.77 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट हुई है जो अब 1.66 प्रतिशत है। आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में 10,91,251 कोरोना जांच की गई है तो वहीं अभी तक 5,51,89,226 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

यह भी पढ़ें...आज से बहुत बारिश: 18 सितंबर तक इन राज्यों में गिरेगा पानी, अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 24,886 नए मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 24,886 नए केस आए हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,15,681 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 393 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28,724 हो गई है। अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,15,023 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर करीब 70.72 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें...रिया ने लिए 25 नाम: बॉलीवुड ड्रग्स पर खुलासा, सारा अली खान पहले नंबर पर

UP में 67,321 एक्टिव मरीज

मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 67,321 है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2,27,442 कोरोना मरीज अब पुरी तरह ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में सरकारी क्षेत्र के आरटी-पीसीआर लैब में गुरुवार को 50,076 टेस्ट किए गए। गुरुवार को कुल 1,50,652 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। अब तक कुल 72,17,980 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 4.14 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें...सीतापुर में रिटायर टीचर की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि यूपी में 34,920 लोग होम आइसोलेशन में हैं। मुख्य सचिव स्वास्थ्य के मुताबिक, अब तक 1,44,147 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 109,227 की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News