ओवैसी बोले- बकवास और मनहूस फिल्म है पद्मावत, मुस्लिम युवा दूर रहें
पद्मावत फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। ओवैसी ने मुसलमानों से और खासकर युवाओं से अपील की है कि वो ये फिल्म ना देखें। फिल्म को बकवास करार देते हुए असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद: पद्मावत फिल्म को लेकर चल रहे विवाद में हैदराबाद से लोकसभा सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े हैं। ओवैसी ने मुसलमानों से और खासकर युवाओं से अपील की है कि वो ये फिल्म ना देखें। फिल्म को बकवास करार देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अल्लाह ने आप लोगों को यह दो घंटे की मनहूस फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है, आप लोग इसे देख कर अपना वक्त और पैसा ना जाया करें।
आंध्र प्रदेश के वारंगल शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने ये बातें कही। उन्होंने मुसलमानों से, खासतौर पर मुस्लिम युवाओं से कहा कि आप लोग पद्मावत ना देखें। ओवैसी ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से बकवास है। फिल्म को देख अपने पैसे बर्बाद ना करें।
असदुद्दीन ओवैसी ने पद्मावत फिल्म को मनहूस और गलीज बताया और ये भी कहा कि इस फिल्म के पीछे मत भागो। अल्लाह ने आपको ये दो घंटे की फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है। अल्लाह ने आप लोगों को अच्छी जिंदगी जीने और जीवन में ऐसे काम करने के लिए बनाया है जिसे सदियों तक याद रखा जाए।
दूसरी ओर फिल्म के इतने विरोध के बावजूद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के गुजरात दौरे पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने फिल्म के विवादित 'घूमर' गाने पर ही डांस किया था।