पाक की नापाक हरकत: फिर किया सीजफायर उल्लंघन, एक सैनिक शहीद, 3 घायल

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर किये गए हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है।;

Update:2019-03-18 12:25 IST

जम्मू कश्मीर: यहां के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा आज फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया। जिसमें एक सैनिक शहीद और 3 जवान घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस के ऑफर पर भड़कीं मायावती, कहा- जबरदस्ती गठबंधन का भ्रम न फैलाए

जानकारी के मुताबिक अखनूर के केरी बत्तल इलाके में पाकिस्तान ने तकरीबन सुबह 5:30 बजे सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार दागने शुरू किए। इसमें एक सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और इसके बाद सवा सात बजे के आसपास गोलीबारी खत्म हुई।

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आंतकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर किये गए हवाई हमले के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है।

ये भी पढ़ें— अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने के लिए सभी पक्षों से बात करेगा RBI

Tags:    

Similar News