EU सांसदों के पहुंचने पर पाक ने ताबड़तोड़ दागे मोर्टार, सेना दे रही जवाब
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद यह किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल की पहली कश्मीर यात्रा है।;
जम्मू कश्मीर: जहां यूरोपियन यूनियन(EU) के सांसद प्रतिनिधिमंडल के रूप में जम्मू-कश्मीर के दौरे हैं वहीं खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में भारी मात्रा में मोर्टार शेलिंग की है। पाकिस्तान लगातार ग्रामीण इलाकों में गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें—महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका, शिवसेना ने दिया ये बयान
फिलहाल अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान सामने नहीं आई है। बता दें कि पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद यह किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल की पहली कश्मीर यात्रा है।
ये भी पढ़ें—EX पाक पीएम नवाज की हालत नाजुक, डाक्टरों ने कही बड़ी बात