Parliament Monsoon Session Live: संजय सिंह पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड, लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
Parliament Monsoon Session Live: संसद में इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। आज यानी सोमवार 24 जुलाई को मानसून सत्र का तीसरा दिन है। वहीं, आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
Parliament Monsoon Session Live: संसद में इन दिनों मानसून सत्र चल रहा है। आज यानी सोमवार 24 जुलाई को मानसून सत्र का तीसरा दिन है। पहले दो दिन मणिपुर मुद्दे के कारण हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। तीसरे दिन भी हालात बदले नहीं हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर संसद में के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है। सोमवार को सत्र के शुरू होने से पहले संसद परिसर में विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A) के सांसदों ने प्रदर्शन किया।
राज्यसभा तीन बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू हुई. संजय सिंह सदन में मौजूद हैं. चेयर की तरफ से कहा गया कि संजय सिंह तुरंत सदन से बाहर जाएं. इसके बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही कल 25 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
लोकसभा राज्यसभा दो बजे तक स्थगित
सोमवार को एक बार फिर संसद की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं संजय सिंह के निलंबन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर संजय सिंह को सच्चाई की आवाज उठाने के लिए निलंबित किया गया है तो हम इस कार्रवाई से बिल्कुल दुखी नहीं है। उन्होने कहा कि हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी, लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित
मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। फिलहाल सदन को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी के डेरेक ओ'ब्रायन के बीच हुई नोंकझोंक
राज्यसभा को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।#rajysabha #jagdeepdhankhad #derekobrien pic.twitter.com/QPyaIA0SeW— Newstrack (@newstrackmedia) July 24, 2023
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
मणिपुर मुद्दे को लेकर मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे के कारण दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। उच्च सदन यानी राज्यसभा में तो सभापति जगदीप घनखड़ और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बीच तीखी बहस हो गई। धनखड़ ने तृणमुल सांसद पर आसन को चुनौती देने का आरोप लगाया।
विपक्ष की मांग और संसद के अंदर हंगामे पर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि हम विपक्ष से संसद के अंदर रचनात्मक चर्चा में भाग लेने का अनुरोध करते हैं। लेकिन वे चर्चा से भाग रहे हैं। उनकी रणनीति कोई नहीं समझ पा रहा। दरअसल, मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर संसद में आज कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और मनिकम टैगोर ने कार्य स्थगन के प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जिसमें चर्चा करने के लिए शून्यकाल, प्रश्नकाल और और दिन के अन्य कामों को सस्पेंड करने के लिए कहा गया है।
पीएम ने सीनियर मंत्रियों के साथ बैठक की
विपक्ष द्वारा लगातार संसद में बयान देने के मांग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। कार्यवाही के शुरू होने से पहले उन्होंने सरकार के सीनियर मंत्रियों के साथ चर्चा की। इस दौरन उन्होंने सदन में पेश होने वाले बिल और सदन के सफल संचालन को लेकर चर्चा की। आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के लिए संविधान संशोधन पेश किया जाएगा। यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा इसे बीते साल ही पारित कर चुकी है।
राजस्थान सरकार के खिलाफ भाजपा सांसदों का प्रदर्शन
संसद परिसर में आज कार्यवाही शुरू होने से पहले जहां एक तरफ विपक्षी खेमे के सांसद मणिपुर मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे। तो वहीं बीजेपी के सांसद राजस्थान की कांग्रेस सरकार में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बीजेपी सांसदों ने सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग की।