Parliament Session: आज भी हंगामे के आसार, अमेरिका के अमानवीय व्यवहार पर विपक्ष का सरकार पर हमला

Parliament Session: गुरुवार को सदन के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। भारतीय प्रवासियों को भेजे जाने पर विपक्ष ने खूब नारेबाजी की।;

facebooktwitter-greylinkedin
Update:2025-02-07 08:07 IST
Parliament Session: आज भी हंगामे के आसार, अमेरिका के अमानवीय व्यवहार पर विपक्ष का सरकार पर हमला
  • whatsapp icon

Parliament Session: अमेरिक द्वारा भारतीयों का इस तरह से भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिन भी विपक्ष ने  सदन में जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। इस बीच, आज भी दोनों सदनों में कार्यवाही के चलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री द्वारा इस मुद्दे पर बयान देने का आश्वासन मिलने के बाद विपक्ष ने सदन की कार्यवाही चलने दी। 

लोकसभा में विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर के जवाब देने के बाद भी विपक्ष ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की। कहा अमेरिका में साढ़े सात लाख भारतीय रहते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल हैं। उनके साथ होने वाले व्यवहार पर सरकार को बोलना चाहिए। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अगर कोलंबिया जैसा देश अमेरिका को चुनौती दे सकता है, तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता। हंगामा करने वाले सांसदों में कांग्रेस, सपा, तृणमूल, द्रमुक, शिवसेना (उद्धव गुट) और आम आदमी पार्टी के सदस्य शामिल थे।

मायावती ने भी उठाए सवाल

अमेरिका में अवैध रूप से घुसे भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियां पहना कर भेजने के मामले की बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी जमकर कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा कि महिलाओं व बच्चों सहित गुजरात, पंजाब व हरियाणा आदि राज्यों के 104 भारतीयों को हथकड़ी व पांव में बेढ़़ी डालकर अमानवीय तरीके से अमेरिका द्वारा सैन्य विमान से वापस भेजे गए भारतीयों का मामला अति-दुखद तथा देश के स्वाभिमान से जुड़ा व ठेस पहुँचाने वाला अति-चिन्तनीय। कैदियों से भी बदतर हालात में वापस लौटाए गए भारतीयों के सम्बंध में केन्द्र सरकार का आज संसद में दिया गया बयान घटना की गंभीरता एवं उससे भारतीयों को पहुँचने वाले दुख व शर्मिन्दगी को देखते हुए लीपापोती करने वाला ज्यादा व संतोषजनक कम। सरकार मामले को पूरी गंभीरता से ले। 



Tags:    

Similar News