Parliament Special Session 2023 Live Updates: संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र आज (18 सितंबर) से शुरू हो गया है। संसद के विशेष सत्र में पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा जारी है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने संसद के पुराने भवन से नए भवन में जाने को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर भावुक हैं। सत्र का समापन 22 सितंबर, 2023 को होगा।पीएम मोदी के कार्यकाल में यह संसद का दूसरा विशेष सत्र है। पहली बार वस्तु एवं सेवा कर लागू होने के उपलक्ष्य में जून 2017 की आधी रात को विशेष सत्र आयोजित किया गया था। आज से शुरू हो रहे विशेष सत्र में आठ विधेयकों को चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। संसद सत्र 19 सितंबर को नये सदन में होगा।कार्यक्रम- पहला दिन : पुराने संसद भवन में चर्चा-- दूसरा दिन : पुराने संसद भवन में फोटो सत्र, उसके बाद सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में समारोह। उसके बाद कार्यवाही नई संसद में होगी। -- तीसरा दिन : नियमित संसदीय कामकाज 20 सितंबर से शुरू होगा।- विशेष सत्र का पहला दिन - 18 सितंबर संविधान सभा से शुरू होने वाली 75 वर्षों की संसदीय यात्रा पर चर्चा के लिए आरक्षित होगा। चर्चा में 75 साल की संसदीय यात्रा की उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख शामिल होंगी। संसद के 75 साल पूरे होने पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल करेंगे।- केंद्र ने एक बुलेटिन में कहा है कि सदन की कार्यवाही 19 सितंबर को नए संसद भवन में चलेगी, जिसमें आठ विधेयकों को विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।- 17 सितंबर को हुई एक सर्वदलीय बैठक में सदन के नेताओं को सूचित किया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर एक विधेयक और एससी/एसटी आदेश से संबंधित तीन विधेयकों को एजेंडे में जोड़ा गया है। पहले सूचीबद्ध विधेयकों में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक भी शामिल है।