नवीन पटनायक लोकसभा चुनाव में महिलाओं को देंगे 33 फीसदी टिकट

ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल सुप्रीमो नवीन पटनायक ने एक रैली में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी महिला उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में 33 फीसदी आरक्षण देगी। सीएम पहले से ही संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण की मांग करते रहे हैं।

Update: 2019-03-10 10:03 GMT

भुवनेश्वर : ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल सुप्रीमो नवीन पटनायक ने एक रैली में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी महिला उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में 33 फीसदी आरक्षण देगी। सीएम पहले से ही संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण की मांग करते रहे हैं।

ये भी देखें : CISF की स्थापना के 50 साल, जानिए कब और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

केंद्रपाड़ा में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि बीजेडी आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट आवंटन में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी।

ये भी देखें :मेरे साथ हैं नेताजी, उनसे पूछकर ही बनाई नई पार्टी: शिवपाल सिंह यादव

आपको बता दें, चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ही ऐलान कर सकता है।

Tags:    

Similar News