गोवा में बोले PM मोदी- वोट काटने वाले होते हैं लोकतंत्र के जेबकतरे, इससे किसी का भला नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (28 जनवरी) को गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सिर्फ वोट काटते हैं। इससे किसी का भला नहीं होता, लेकिन लोकतंत्र की जेब कट जाती है। ये लोकतंत्र को नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं करते। ये चुनाव गोवा को अस्थिरता की बीमारी से मुक्त करने का चुनाव है। गोवा की प्रगति को देख कर संतोष होता है, आनंद होता है।

Update:2017-01-28 18:48 IST

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

 

पणजी : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (28 जनवरी) को गोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सिर्फ वोट काटते हैं। इससे किसी का भला नहीं होता, लेकिन लोकतंत्र की जेब कट जाती है। ये लोकतंत्र को नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं करते। ये चुनाव गोवा को अस्थिरता की बीमारी से मुक्त करने का चुनाव है। गोवा की प्रगति को देख कर संतोष होता है, आनंद होता है। बता दें, कि गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए 4 फ़रवरी को मतदान होना है। जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित होंगे।

यह भी पढ़ें ... पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

कमल खिले, गोवा खिले

-पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि कमल खिले और साथ गोवा भी खिले।

-मैं गोवा का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने ऐसा रक्षामंत्री देश को दिया।

-दुनिया देख रही है कि भारत में अब ऐसी सरकार है जो हिम्मत से फैसले लेती है।

-राजनेता जब विकास पर चर्चा से भागते हैं, तो पीड़ा होती है।

-गोवा का नागरिक कांग्रेस के कुशासन को देख चुका है।

विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर फोकस

-पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 50 सालों में केंद्र सरकारों ने गोवा की जितनी मदद की है उस से ज़्यादा मदद 25 महीने में हमने की है।

-गोवा की आर्थिक उन्नति के लिए, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम राज्य सरकार के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।

-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

-हमने अपना पूरा फोकस विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर किया।

अगली स्लाइड में पढ़िए जब पीएम मोदी बोले- दिल्ली में बैठकर मैं पूरा गोवा देखता हूं

दिल्ली में बैठकर मैं पूरा गोवा देखता हूं

-पीएम मोदी ने कहा कि गोवा ने बड़े राज्यों को भी सबक सीखने के लिए प्रेरित किया है।

-इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में गोवा ने बड़ा काम किया है।

-कई बार स्टेडियम में बैठकर मैच सही नहीं दिखता, लेकिन घर में बैठकर टीवी पर अच्छा दिखता है।

-इसी तरह मैं दिल्ली में बैठता हूं और मुझे गोवा पूरा दिखता है।

-सर्वांगीण विकास का बेहतरीन उदाहरण गोवा सरकार ने पेश किया है।

यह भी पढ़ें ... UP में BJP का घोषणा पत्र जारी, अमित शाह बोले- संवैधानिक तरीके से बनाएंगे राम मंदिर

करप्शन करने वालों को मुझसे परेशानी हो रही

-पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पूरे देश में करप्शन के खिलाफ मुहिम छेड़ी है।

-करप्शन में बड़े लोग होते हैं, इसीलिए मुझ पर जुल्म हो रहे हैं क्योंकि उन्हें मुझसे परेशानी हो रही है।

गोवा के टूरिज्म पर क्या बोले पीएम मोदी

-पीएम मोदी ने गोवा के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए किए गए उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार टूरिज्म पर बल दे रही है।

-दुनिया के टूरिस्ट गोवा आना पसंद करते हैं, क्योंकि सरकार ने पर्यटन की सुविधाओं का विस्तार किया है।

-अनेक देशों को अराइवल और ऑनलाइन वीजा की सुविधा दी गई है।

-इसका सीधा लाभ गोवा की जनता और गोवा की सरकार ने उठाया है।

Tags:    

Similar News