मोदी की RS में एंट्री पर विपक्ष बोला- देखो-देखो कौन आया, जवाब मिला- हिंदुस्तान का शेर आया

यूपी और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद गुरूवार (16 मार्च) को राज्यसभा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का मेजें थपथपाकर स्वागत किया।

Update:2017-03-16 17:47 IST

नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद गुरूवार (16 मार्च) को राज्यसभा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का मेजें थपथपाकर स्वागत किया गया।

जैसे ही पीएम ने राज्यसभा के अंदर एंट्री की तो विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए 'देखो देखो कौन आया है?' के नारे लगाए। इस पर बीजेपी के नेताओं ने जवाब दिया 'हिंदुस्तान का शेर आया है।'

बता दें, कि पीएम मोदी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार राज्यसभा पहुंचे थे। पीएम मोदी सदन में प्रश्नकाल के दौरान आए।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

पीएम मोदी करीब 15 मिनट तक सदन में रहे। वह 12 बजकर करीब 10 मिनट पर सदन में आए और 12 बजकर करीब 25 मिनट तक सदन में रहे।

इससे पहले बुधवार (15 मार्च) को जब पीएम मोदी लोकसभा में पहुंचे थे तब बीजेपी के नेताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे।

गौरतलब है कि कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 403 में से 325 सीटों और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- 2017 में 70 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Tags:    

Similar News