आतंकियों की अब खैर नहीं: उरी हमले पर प्रेसिडेंट से मिले PM मोदी, बड़ी कार्रवाई के संकेत
कश्मीर के उरी में रविवार को आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले के मुद्दे पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने कोई बड़ा फैसला लिया है। जिसके बारे में पीएम ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अवगत कराया है।
नई दिल्ली: कश्मीर के उरी में रविवार को आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने कोई बड़ा फैसला लिया है। जिसके बारे में पीएम ने प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी को अवगत कराया है। जानकारी के मुताबिक़, पीएम मोदी सार्क बैठक का बहिष्कार भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें ... DGMO ने कहा- इस हमले का जवाब जरूर देंगे, वक्त और जगह भी हम ही तय करेंगे
इससे पहले पीएम मोदी ने उरी हमले के बाद कहा था कि इस घटना में शामिल दोषियों को किसी भी कीमट पर बक्शा नहीं जाएगा। बता दें कि प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने से कुछ घंटों पहले पीएम मोदी ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर के अलावा रॉ चीफ के साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस बैठक कर कश्मीर घाटी के साथ-साथ नियंत्रण रेखा की जमीनी स्थिति पर बात की।
यह भी पढ़ें ... उरी हमले को लेकर सपा नेता संजय यादव ने की मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी
बता दें कि सोमवार को ही डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने कहा था कि हमारे पास जवाब देने का हक है। जवाब दिया जाएगा। इसके लिए वक्त और जगह भी हम ही तय करेंगे।’इसके पहले भारतीय सेना ने साफ-साफ कहा कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। आतंकियों से बरामद जीपीएस ट्रेकर की र्स्टाटिंग पोजिशन पाकिस्तान में है।
यह भी पढ़ें ... उरी हमले पर भड़के गुलाम नबी, कहा- मोदी खाते हैं पाक की दावत तो कैसे करेंगे कार्रवाई