PM Modi Mother Heeraben: मां हीराबेन के सादगी भरे अंतिम संस्कार से PM मोदी का बड़ा संदेश, वीवीआईपी का नहीं लगा जमघट
PM Modi Mother Passed Away: कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता अमदाबाद जाने की तैयारी में थे मगर सभी को अंतिम संस्कार के लिए अहमदाबाद आने से रोक दिया गया।;
PM Modi Mother Passed Away (photo: social media )
PM Modi Mother Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का अंतिम संस्कार बेहद सादगीपूर्ण तरीके से हुआ। शुक्रवार को तड़के 3:30 बजे हीराबेन का निधन हुआ और 9:26 बजे पीएम मोदी की मां हीराबेन पंचतत्व में विलीन हो गईं। शुक्रवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन की खबर पूरे देश में जंगल की आग की तरह फैली और माना जा रहा था कि उनके अंतिम संस्कार में देश भर से नेताओं का बड़ा हुजूम उमड़ेगा।
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के साथ ही भाजपा के दिग्गज नेता अमदाबाद जाने की तैयारी में थे मगर सभी को अंतिम संस्कार के लिए अहमदाबाद आने से रोक दिया गया। जानकारों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सादगी भरे तरीके से मां का अंतिम संस्कार करके बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। मोदी परिवार की ओर से सभी को अपना निर्धारित कार्यक्रम पूरा करने के लिए कहा गया है। घरों-परिवारों और लोगों के बीच इस बात की खासी चर्चा रही कि प्रधानमंत्री ने काफी सादगी भरे अंदाज में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया है।
सादगी भरे अंदाज में अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां के निधन की जानकारी सुबह ट्वीट के जरिए पूरे देश को दी थी। हीराबेन के निधन की जानकारी मिलते ही पूरे देश से श्रद्धांजलियों का तांता लग गया। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लोगों ने हीराबेन के निधन पर शोक जताया। हीराबेन के निधन की जानकारी मिलते ही माना जा रहा था कि उनके अंतिम संस्कार में वीवीआईपी लोगों का बड़ा जमघट लगेगा। भाजपा शासित राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी मगर प्रधानमंत्री ने बेहद सादगी भरे अंदाज में अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। सब कुछ इतना जल्दी किया गया कि कोई भी दिग्गज नेता अंतिम संस्कार के मौके पर नहीं पहुंचा। गांधीनगर के श्मशान घाट पर हीराबेन का अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां को मुखाग्नि देने से पहले उनके पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।
मोदी परिवार की भावुक अपील
हीराबेन के निधन के बाद मोदी परिवार की ओर से भावुक अपील भी जारी की गई। परिवार की ओर से जारी इस अपील में कहा गया है कि हम इस कठिन समय में देशभर के लोगों की प्रार्थनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। सभी से हमारा अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। यही हीराबा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
दरअसल इस अपील के जरिए लोगों को यह बताने की कोशिश की गई है कि दिग्गज नेताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को हीराबेन के अंतिम संस्कार के लिए गांधीनगर पहुंचने की जरूरत नहीं है। सभी लोग अपनी प्रार्थनाओं के जरिए हीराबेन को श्रद्धांजलि अर्पित करें। प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा थी कि मां के अंतिम संस्कार में वीवीआईपी लोगों का जमघट न लगे। इसलिए उन्होंने बेहद सादगी भरे अंदाज में मां का अंतिम संस्कार पूरा किया।
पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश
मां हीराबेन के निधन की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री सुबह करीब पौने आठ बजे अमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से कुछ देर चर्चा करने के बाद वे सीधे गांधीनगर स्थित भाई पंकज मोदी के आवास पर पहुंचे। मोदी के पहुंचने के तुरंत बाद हीराबेन की अंतिम यात्रा शुरू हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने भी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
बाद में श्मशान घाट पर उन्होंने मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस दौरान पीएम मोदी बेहद शांत और संयत भरे दिखे। मां के अंतिम संस्कार के बाद मोदी राजभवन रवाना हो गए। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि किसी को भी अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द न करके काम में जुटे रहना चाहिए।