गीता की पुस्तक मैंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी दी : मोदी

इस्कॉन-ग्लोरी ऑफ इंडिया कल्चरल सेंटर में गीता आराधना कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम नरेंद्र मोदी खान मार्केट मेट्रो स्टेशन से दिल्ली मेट्रो में सवार हुए। पीएम ने यहां अपने संबोधन में कहा, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज सुबह ही मैंने गांधी शांति पुरस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Update:2019-02-26 17:34 IST

नई दिल्ली: इस्कॉन-ग्लोरी ऑफ इंडिया कल्चरल सेंटर में गीता आराधना कार्यक्रम में हिस्सा लेने पीएम नरेंद्र मोदी खान मार्केट मेट्रो स्टेशन से दिल्ली मेट्रो में सवार हुए। पीएम ने यहां अपने संबोधन में कहा, आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज सुबह ही मैंने गांधी शांति पुरस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

पीएम ने कहा आज मुझे दिव्यतम ग्रंथ गीता के भव्यतम रूप को राष्ट्र को समर्पित करने का मौका मिला है। ये अवसर मेरे लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि दो दशक पहले अटल जी ने इस मंदिर परिसर का शिलान्यास किया था।

ये भी देखें : PM मोदी ने किया 800 किलो के श्रीमद्भागवत गीता का अनावरण, जानें खासियत

उन्होंने कहा, इस गीता के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि इससे ज्यादातर लोगों में भगवान कृष्ण का दिव्यज्ञान पहुंचेगा। लोकमान्य तिलक ने जेल में रहकर भी गीता लिखी। उन्होंने लिखा इसके संदेश का प्रभाव सिर्फ दार्शनिक या विद्वान लोगों के लिए ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी है।

ये भी देखें :#surgicalstrike2 के जश्न के बीच जानिए अब क्या कर रही है IAF

मोदी ने कहा, गीता की पुस्तक मैंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी दी थी। भारत के हर घर में किसी न किसी रूप में गीता है विराजमान, दुनिया में भी हर रूप में है विराजमान। जिस प्रकार गांधी जी के लिए गीता और सत्याग्रह प्रिय रहा है वैसे ही स्वामी जी के लिए भी गीता प्रिय रही है और मानव मुक्ति का साधन बनी है।

Tags:    

Similar News