PM ने कहा- नोटबंदी के यज्ञ में शामिल होने के लिए आपका शुक्रिया, 'कैशलेस' को दें बढ़ावा
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नोटबंदी के बाद आ रहीं दिक्कतों के बावजूद देश के लोगों का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया है। पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीटस कर अपनी बात रखी। गौरतलब है कि आज से ठीक एक महीने पहले 8 नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला लिया था।
पीएम ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'करप्शन, ब्लैकमनी और टेररिज्म के खिलाफ यज्ञ में खुले दिल से साथ देने के लिए देश का शुक्रिया। सरकार के इस फैसले से किसान, कारोबारियों और मजदूरों को काफी फायदा होगा।'
ये भी पढ़ें ...कैशलेस ट्रांजेक्शन: डेबिट/क्रेडिट कार्ड से 2,000 रुपए तक के पेमेंट पर नहीं देना होगा सर्विस टैक्स
कैशलेस पेमेंट को किया प्रोत्साहित
पीएम ने लिखा, 'भ्रष्टाचार और कालेधन की वजह से ग्रामीण भारत का विकास और समृद्धि अब नहीं रुकेगी। हमारे गांवों में उनका हक जरूर मिलेगा।' पीएम नरेंद्र मोदी ने 'कैशलेस पेमेंट' को एक बार फिर प्रोत्साहित करते हुए लिखा, 'हमारे पास कैशलेस पेमेंट अपनाने का ऐतिहासिक मौका है। हम लेटेस्ट तकनीक को आर्थिक लेन-देन से जोड़ सकते हैं।'
ये भी पढ़ें ...Modi Effect: देश की पहली कैशलेस शादी, पंडित से लेकर नाई तक ने लिए चेक से पैसे
युवाओं को बतलाया बदलाव का दूत
पीएम मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, 'मेरे नौजवान मित्रों, आप बदलाव के दूत हैं जो कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि नकदी रहित लेन-देन बढ़े। हम साथ में मिलकर #IndiaDefeatsBlackMoney (भारत काले धन को हरा रहा है) सुनिश्चित करना चाहिए। इससे गरीबों, नियो मिडल क्लास, मिडल क्लास और आने वाली पीढ़ियों को फायदा होगा।'
ये भी पढ़ें ...IGNOU बना रही छात्रों का डेबिट कार्ड, 2017 तक पूरी तरह होगा कैशलेस पेमेंट
पीएम मोदी के ट्विटस ...