नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण के लिए आम जनता से सुझाव मांगे हैं। आम लोगों की तरफ से इस बारे में सुझाव आमंत्रण का यह संदेश कुछ सरकारी वेबसाइट्स पर डाला गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के भाषण को महत्वपूर्ण माना जाता है। शायद यही कारण है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण को तैयार करने के लिए सीधे आम लोगों से विचार और सुझाव मांगे हैं।
ये भी पढ़ें ...सुषमा की पाक को खरी-खरी, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से बाज आएं
यहां दे सकते हैं सुझाव
संदेश में कहा गया है कि 'पिछले साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने जनता से उनके विचार, सुझाव, सलाह और उनका अपना नजरिया देकर इसमें योगदान देने को कहा है।' इसमें आगे कहा गया है कि आम जनता इसके लिए 'माय गोव' (MyGov) के खुले मंच या नरेंद्र मोदी साइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने सुझाव दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...डोनाल्ड ट्रंप का तीखा वार, कहा- बराक ओबामा ने की ISIS की स्थापना
पीएम मोदी खुद पढ़ेंगे सुझावों को
कार्मिक मंत्रालय की वेबसाइट पर एक संदेश में कहा गया है, 'आप सभी इस आइकॉन पर क्लिक करें और अपना विचार दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद उन सभी सुझावों को पढ़ेंगे।' इसमें आगे कहा गया है कि इन सभी में से बेहतर सुझावों को 15 अगस्त पर दिए जाने वाले प्रधानमंत्री के भाषण में जोड़ा जाएगा। मोदी का इस बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह तीसरा भाषण होगा।