Namo Bharat Train: पीएम मोदी 6 मार्च को दुहाई से मोदीनगर तक 'नमो भारत ट्रेन' को दिखाएंगे वर्चुअली हरी झंडी

Namo Bharat Train: दूसरे चरण में बनकर तैयार हुए 17 किमी लंबे कॉरिडोर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता से वर्चुअल कार्यक्रम के तहत नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर संचालन की शुरूआत करेंगे ।

Newstrack :  Network
Update:2024-03-04 22:14 IST

पीएम मोदी 6 मार्च को दुहाई से मोदीनगर तक 'नमो भारत ट्रेन' को दिखाएंगे वर्चुअली हरी झंडी: Photo- Social Media

Namo Bharat Train: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे चरण में दुहाई से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन के संचालन की तैयारी है। माना जा रहा है कि एनसीआरटीसी 10 मार्च से पहले दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक ट्रेन का संचालन शुरू करेगी। इसके बाद यात्री नमो भारत ट्रेन से साहिबाबाद से मोदीनगर तक यात्रा कर सकेंगे। इसके दूसरे चरण में बनकर तैयार हुए 17 किमी लंबे कॉरिडोर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता से वर्चुअल कार्यक्रम के तहत नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर संचालन की शुरूआत करेंगे ।

इससे पहले 20 अक्तूबर 2023 को पीएम मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किमी लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन कर नमो भारत ट्रेन का एनसीआर की जनता तो तोहफा दिया था। इसके बाद दूसरे चरण में दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू करने के लिए कॉरिडोर का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है लेकिन इतने प्रयास के बाद भी मेरठ साउथ स्टेशन पर निर्माण कार्य अभी बाकी है। यात्री सुविधाएं भी पूरी तरह से नहीं हो पाई है। अब ऐसे में एनसीआरटीसी अधिकारी मोदीनगर तक इसका संचालन शुरू कराने की तैयारी कर रहे हैं । 

दुहाई से मोदीनगर साउथ स्टेशन तक 17 किमी लंबे कॉरिडोर पर मुरादनगर, सेफ्टी परीक्षण तीन दिन में पूरा दुहाई से मोदीनगर नार्थ स्टेशन तक बनकर तैयार हो चुके ट्रैक पर कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की तरफ से परीक्षण हो रहा है। ट्रेन का ट्रायल रन कराकर करीब 20 से अधिक मानकों पर परीक्षण किया जा रहा है। एनसीआरटीसी मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नार्थ स्टेशन बनकर तैयार हैं। इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेरठ साउथ अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश परीक्षण मानकों पर पूरे हो चुके हैं। जल्द परीक्षण का काम पूरा हो जाएगा। सीएमआरएस की तरफ से संचालन की अनुमति मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तारीख तय हो सकती है।

पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

स्टेशन का निर्माण अधूरा है और काफी काम बाकी है। इस कारण से फिलहाल मेरठ साउथ तक ट्रेन संचालन शुरू नहीं हो सकेगा। उम्मीद है कि मई तक इस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है। मुरादनगर स्टेशन को सजाने का काम जोरों पर दुहाई से मोदीनगर के बीच नमो भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल हरी झंडी दिखाए जाने की तैयारी के बीच मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन को सजाए जाने का काम जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि इसी स्टेशन पर पीएम मोदी का वर्चुअल उद्घाटन के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी।

Tags:    

Similar News