गंगा सफाई के लिए PM को मिले राधा-कृष्ण होंगे नीलाम, इनकी भी लगेगी बोली

पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों की नीलामी चल रही है। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, दिल्ली में आयोजित नीलामी से जुटाई रकम का प्रयोग सरकार 'नमामि गंगे' परियोजना में करेगी। स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के लिए एक वेबसाइट का आरंभ किया गया है। इस पर भेंट का संपूर्ण विवरण दर्ज है।

Update:2019-01-27 18:58 IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों की नीलामी चल रही है। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय, दिल्ली में आयोजित नीलामी से जुटाई रकम का प्रयोग सरकार 'नमामि गंगे' परियोजना में करेगी। स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के लिए एक वेबसाइट का आरंभ किया गया है। इस पर भेंट का संपूर्ण विवरण दर्ज है।

ये भी देखें : प्रियंका गांधी को मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ाने की मांग, कांग्रेसियों ने पास किया प्रस्ताव

नीलामी के लिए सूचीबद्ध स्मृति चिन्ह की कीमत 100 से 30,000 रू के मध्य है। नीलामी में राधा-कृष्ण की भी एक मूर्ति है, इसकी आधार कीमत 20,000 रू. है। सबसे महंगे स्मृति चिन्ह में 2.22 किग्रा का एक सिल्वर प्लेट शामिल है, जिसकी कीमत 30,000 रू. है।

ये भी देखें : मदुरै में AIIMS के शिलान्यास के बाद कांग्रेस पर जमकर गरजे पीएम मोदी, धोखा देने वालों को नहीं छोड़ेंगे

जिन स्मृति चिन्हों की नीलामी की जाएगी उनमें विभिन्न देशों से मिली पेंटिंग, मूर्तिया, शॉल, पगड़ी, जैकेट और पारपंरिक वाद्य यंत्र शामिल हैं।

इसके बाद बची वस्तुओं की 29 और 30 जनवरी को ई-नीलामी होगी।

Tags:    

Similar News