PM मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्कार, कहा- विश्व के लिए खतरा हैं आतंक और कट्टरपंथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान को घेरा है। दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार मिला। पुरस्कार मिलने के बाद पीएम ने बिना नाम लिए कहा कि भारत पिछले 40 साल से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है।
सियोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पड़ोसी देश पाकिस्तान को घेरा है। दक्षिण कोरिया में पीएम मोदी को सियोल शांति पुरस्कार मिला। पुरस्कार मिलने के बाद पीएम ने बिना नाम लिए कहा कि भारत पिछले 40 साल से सीमा पार आतंकवाद का सामना कर रहा है। अब वक्त आ गया है कि जो मानवता में विश्वास करते हैं वे ऐसी हरकतों को मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने ऐसा करके ही हम दुनिया में शांति स्थापित कर सकते हैं।
पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर घेरने में जुटे पीएम मोदी ने सोल में भी पाकिस्तान का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पिछले 40 सालों से बॉर्डर पार से हो रहीं आतंकी साजिशों का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मानवता में विश्वास रखने वाले एकसाथ होकर आतंकवाद और उनको सपॉर्ट करनेवालों को खत्म करें। उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने समझदारी दिखाते हुए उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करके संबंध ठीक किए।
यह भी पढ़ें.....यूपी एटीस ने आतंकी शहनवाज अहमद को किया गिरफ्तार, “जैश” के लिए आतंकियों की करता था भर्ती
दान दी ईनाम की राशि
पीएम मोदी को इस पुरस्कार के साथ लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये भी मिले थे, जिसे उन्होंने गंगा को साफ करने के लिए चलाई जा रही योजना 'नमामी गंगे' को देने का ऐलान किया। पीएम ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि यह पुरस्कार उस साल मिला जब हम लोग महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें.....मेरठ: फाइनेंस कंपनी से पांच करोड़ का सोना लूटा, बाइक नहीं स्टार्ट हुई तो पैदल ही भागा लुटेरा
पहले भारतीय बने मोदी
दक्षिण कोरिया ने 1990 से इस पुरस्कार से लोगों को नवाज रहा है। हर दो साल में यह पुरस्कार दिया जाता है। दक्षिण कोरिया सद्भाव और दोस्ती बढ़ानेवाले लोगों को इससे नवाजता है। बता दें कि मोदी से पहले संयुक्त राष्ट्र के पहले अश्वेत महासचिव कोफी अन्नान, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल आदि को भी यह पुरस्कार दिया जा चुका है। मोदी यह पुरस्कार पानेवाले दुनिया के 14वें और भारत के पहले शख्स हैं।
यह भी पढ़ें.....अनुप्रिया पटेल दे सकती हैं BJP को झटका, प्रियंका और ज्योतिरादित्य के साथ की मैराथन बैठक
भारत के नाम किया पुरस्कार
पुरस्कार मिलने के बाद पीएम मोदी ने सभी का शुक्रिया किया और कहा कि यह अवॉर्ड दिखाता है कि भारत ने पिछले 5 साल में कितना विकास किया है। उन्होंने इस पुरस्कार को भारत के लोगों को समर्पित किया। वसुधैव कुटुंबकम का जिक्र कर उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड दिखाता है कि पूरी दुनिया एक परिवार की तरह है। पीएम ने कहा कि यह अवॉर्ड उस धरती को जाता है जहां भगवत गीता का संदेश मिला और हमेशा शांति की बात की गई।