PM Narendra Modi Roadshow Live Update: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से सोमवार (16 जनवरी) को राजधानी दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी (PM Modi Roadshow Parliament Street) शामिल हुए। रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। पुलिस ने एहतियातन संसद मार्ग के आसपास कई रास्तों को यातायात के लिए बंद किया है। जबकि, कुछ के रूट डायवर्ट किए हैं। पीएम मोदी रोड शो के बाद बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शामिल होंगे। दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों से इस दौरान नई दिल्ली के आसपास आने-जाने से बचने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की है। यातायात पुलिस द्वारा इस संबंध में एडवाइजरी के अनुसार, रोड शो के दौरान कई मार्गों को बंद रखा गया है। इन रास्तों से गुजरेगा रोड शो रोड शो के चलते बाबा खड़ग सिंह मार्ग (Baba Kharag Singh Marg), कनॉट प्लेस (connaught place) आउटर सर्किल, पार्क स्ट्रीट (Park Street), शंकर रोड (Shankar Road), मिंटो रोड (Minto Road), मंदिर मार्ग, बाराखंबा रोड (Barakhamba Road), पंचकुईयां रोड (Panchkuian Road) , रायसीना रोड (Raisina Road), टालस्टाय रोड (Tolstoy Road), जनपथ (Janpath), फिरोजशाह रोड (Firoz Shah Road), रफी मार्ग, रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road), डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड (Chelmsford Road), भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड (Talkatora Road), पंडित पंत मार्ग प्रभावित रहेंगे।