PM मोदी की पत्नी जसोदाबेन सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती

Update:2018-02-07 12:21 IST
जसोदाबेन

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। इस दुर्घटना में एक शख्स के मारे जाने की भी खबर है। स्थानीय पुलिस ने बताया, कि जसोदाबेन को दुर्घटना में किसी प्रकार की गंभीर चोटें नहीं आई है। वह एक कार में अपने रिश्तेदारों के साथ यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान हादसा हुआ।

खबरों के मुताबिक, जसोदाबेन को सिर में चोटें आई हैं। दरअसल, जसोदाबेन कोटा में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद गुजरात लौट रही थीं तभी कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर यह हादसा हुआ। उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्हें चित्तौड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News