आयुष्मान भारत योजना का आज शुभारंभ करेंगे PM, 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ झारखंड की राजधानी रांची से करने वाले हैं। बता दें, देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करना आयुष्मान भारत योजना का मकसद है। इस योजना के जरिये गरीब परिवार लाभान्वित होंगे।
यह भी पढ़ें: भारत के हाथ लगा बड़ा सबूत, SPO की हत्याओं के पीछे है पाकिस्तान का हाथ
वहीं, आयुष्मान भारत इंश्योरेंस योजना को लेकर कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पीएम मोदी पहले ही सभी अधिकारियों और अफसरों को सख्त हिदायत दे चुके हैं कि इसमें कोई गलती न हो। यही नहीं, पीएम ने अधिकारियों से ये भी बोल दिया है कि योजना को सफल बनाने के लिए उन्हें भरसक प्रयास करने होंगे।
यह भी पढ़ें: इमरान खान के एक ट्वीट ने भविष्य में बंद किए भारत संग वार्ता के रास्ते
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव से पहले किसी तरह की कोई गलती हो, वरना इसका सीधा फायदा विपक्ष को मिलेगा। साथ ही, पीएम मोदी चाहते हैं कि उनकी इस योजना को ही चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया जाए।