डाक्टरों ने काला फीता बांधा, पूर्णकालिक कार्य बहिष्कार की चेतावनी

Update:2018-10-01 22:06 IST

लखनऊ: प्रौविन्शियल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर डाक्टरों ने सरकार के असंवेदनशील रवैये और सेवानिवृत्ति जैसे मौलिक अधिकारों के हनन के विरोध में काला फीता बांधकर काम किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अशोक यादव ने बताया कि सभी जिलों में चिकित्सकों ने काला फीता बांधकर काम किया। इसके अलावा उपचार कराने आए मरीजों और उनके तीमारदारों को विस्तार से बताया गया कि चिकित्सा सेवाओं की अव्यवस्था व दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है। डा. यादव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि डाक्टरों के असंतोष को दूर करने के लिए वे अविलंब हस्तक्षेप करें।

एसोसिएशन के महामंत्री डा. अमित सिंह ने कहा है कि मांगों का न्यायोचित हल न होने पर डाक्टर पूर्णकालिक कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे।

Tags:    

Similar News