देहरादून: शक्तिमान नाम के घोड़े का लाठी मारकर पैर तोड़ देने के मामले में उत्तराखंड के बीजेपी विधायक गणेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बीजेपी विधायक पर लगा है आरोप
-विधानसभा के पास पिछले दिनों प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कथित रूप से पुलिस के घोड़े पर डंडे बरसाए थे।
-उसके बाद घोड़ा वहां लगे लोहे के बैरीकेड के पास गिरा और उसकी टांग टूट गई।
-हालांकि, इस बारे में कोई स्पष्ट वीडियो साक्ष्य नहीं है।
-एक तस्वीर में घोड़े के सामने विधायक लाठी मारने की मुद्रा में नज़र आ रहे हैं।
क्या कहना है बीजेपी का
-बीजेपी इस गिरफ्तारी को असंवैधानिक बता रही है।
-उन्होंने विधायक को रिहा करने की मांग की है।
-पार्टी का कहना है, घोड़े को विधायक ने डंडे या लाठी नहीं मारी है।
-घोड़े का पैर लोहे के एंगल में फंस कर टूटा था।
-इस मामले में केवल भ्रम फैलाया जा रहा है।
क्या कहना है पुलिस का
-पुलिस ने बताया कि विधायक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है।
-उन्हे गिरफ्तार कर नेहरू गांधी पुलिस थाने लाया गया है।
-थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है।