देहरादूनः बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान देहरादून में घायल हुआ दून पुलिस का शक्तिमान घोड़ा फिर चर्चाओं में है। इलाज के दौरान शक्तिमान की मौत हो गई थी। शक्तिमान की मूर्ति विधानसभा तिराहे पर लगाई गई और अब रात के अंधेरे में उसे हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें... महीने भर बाद जिंदगी की जंग हार गया घायल ‘शक्तिमान’
विधानसभा तिराहे पर मूर्ति लगाने का काम चला रहा था। दो दिन पहले यहां शक्तिमान की मूर्ति भी लगा दी गई। सोमवार को पुलिस दीक्षांत परेड के बाद सीएम हरीश रावत ने साफ कर दिया कि वह मूर्ति का अनावरण नहीं करेंगे।
उन्होंने फैसला अगली सरकार पर छोड़ दिया। इसके बाद ही रात में मूर्ति को हटाने काम हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात दो बजे मूर्ति को हटा दिया।