आप के विश्वास का होने लगा घर में विरोध, 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है'
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर शनिवार को कुमार विश्वास को पार्टी से बाहर करने की मांग वाला पोस्टर पाया गया। इन पोस्टरों में कुमार विश्वास को देशद्रोही और भाजपा का करीबी मित्र बताया गया है।
आप के 206, राउज एवेन्यू कार्यालय की दीवार पर इस तरह के लगभग दो दर्जन पोस्टर लगे हैं।
पोस्टर पर लिखा है, "भाजपा का करीबी मित्र, देशद्रोही और कवि, जो पीछे से हमला करता है। इस तरह के देशद्रोही को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए। 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो.. बाहर करो।'
आप नेता दिलीप पांडे को विश्वास के बारे में सच बोलने पर पोस्टर में शुक्रिया कहा गया है।
पोस्टर पर आप का चिह्न और दिलीप पांडे एवं अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें हैं। इन पोस्टरों को बाद में हटा दिया गया।