Lok Sabha Election 2024: 'कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट से न इतराये कांग्रेस', प्रशांत किशोर ने याद दिलाया इतिहास
Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। लेकिन, चुनावी रणनीतिकार के रूप में उनके अनुभव को हमेशा सराहा जाता है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सहित बीजेपी विरोधी पार्टियों को नसीहत दी।;
Lok Sabha Election 2024: देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार और नए-नए नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी 'जन सुराज पदयात्रा' (Jan Suraaj Padyatra) के दौरान मीडिया संवाद किया। प्रशांत किशोर (PK) ने बुधवार (17 मई) को कांग्रेस पार्टी (Congress) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। उन्होंने कहा, कि 'कांग्रेस कर्नाटक चुनाव में जीतकर जरूर आई है। इसके लिए बधाई। लेकिन, वो इसे 2024 के लोकसभा की जीत समझने की भूल न करें।'
प्रशांत किशोर ने पुरानी यादें ताजा की। बोले, आपको याद होगा कि जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया था, तो मोदी ने कहा था कि यूपी का चुनाव परिणाम 2024 के आम चुनाव के लिए संकेत देता है। मैंने उस समय ट्वीट कर कहा था कि, हर चुनाव एक अलग तरह का चुनाव होता है। यूपी के चुनाव से देश के चुनाव का फैसला नहीं हो सकता।
2012 और 2014 के चुनाव से बताया फर्क
चुनावी रणनीतिकार ने साल 2012 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, तब समाजवादी पार्टी जीतकर आई थी। लेकिन, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश के लोगों ने 80 में 73 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाई। उन्होंने समझाया किस तरह हर चुनाव खुद में अलग होता है। इस उदाहरण के साथ उन्होंने कांग्रेस को नसीहत दी।
PK ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों को दी नसीहत
प्रशांत किशोर ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस और बीजेपी विरोधी तमाम पार्टियों को नसीहत दी। कहा, आंकड़े साथ साफ-साफ आईना दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, कि 'कांग्रेस के नेता इसे 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की जीत न समझें। इससे पहले भी ऐसा हुआ है, लेकिन उसके बाद का इतिहास क्या रहा ये भी देखने की जरूरत है।'
कांग्रेस को दिलाया याद
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत को कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत के तौर पर न देखें। कर्नाटक में 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतकर आई थी। उसके साल भर बाद ही 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक लोकसभा सीटें जीतकर आई। उसके बाद 2018 में राजस्थान (Rajasthan), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीतकर आई। मगर, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। इसलिए मैं कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को भी बता रहा हूं कि देश में हर चुनाव एक अलग तरह का होता है।'