आज से तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Update: 2018-11-18 05:02 GMT

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार यानी आज (18 नवंबर) से तीन दिवसीय यात्रा पर वियतनाम जा रहे हैं। राष्ट्रपति के इस दौरे का मकसद ध्यान रक्षा, सुरक्षा, कारोबार और तेल अन्वेषण के मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने का है।

यह भी पढ़ें: कल से शुरू होगा भारत-रूस का संयुक्त सैन्य अभ्यास, यहां जुटेंगे दोनों देशों के सैनिक

वहीं, राष्ट्रपति कोविंद के इस दौरे के बारे में बताते हुए वियतनाम के राजदूत फाम सान्ह चाउ ने कहा कि वियतनाम की नेशनल असेंबली को इंडियन प्रेसिडेंट संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वह दूसरे विदेशी नेता होंगे। उनसे पहले सिर्फ चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वियतनाम की नेशनल असेंबली को संबोधित किया है।

यह भी पढ़ें: जानिए क्या हुआ जब सुशांत ने सारा को कह दिया ‘Sweetheart’, देखें वीडियो

चाउ ने आगे कहा कि रक्षा, सुरक्षा, कारोबार, निवेश, शिक्षा, ‘आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस’, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दोनों देश इच्छुक हैं।

यह भी पढ़ें: लाला लाजपत राय की 90वीं पुण्यतिथि आज, यहां जानें कुछ रोचक बातें

Tags:    

Similar News