कश्मीर : 22 साल बाद लागू होगा राष्ट्रपति शासन, जानिए खास बात
साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन देख चुका जम्मू-कश्मीर एक बार फिर वहीं खड़ा है। सूबे में बुधवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो रहा है। राज्यपाल की रिपोर्ट पर केंद्र की बीजेपी सरकार ने सोमवार को राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी। बुधवार को किसी भी समय इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुहर लगा सकते हैं।;
श्रीनगर : साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन देख चुका जम्मू-कश्मीर एक बार फिर वहीं खड़ा है। सूबे में बुधवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो रहा है। राज्यपाल की रिपोर्ट पर केंद्र की बीजेपी सरकार ने सोमवार को राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी। बुधवार को किसी भी समय इस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुहर लगा सकते हैं।
ये भी देखें : श्रीहरिकोटा से आज लांच होगा जीसैट-7ए, IAF के लिए है बेहद खास
क्या बदलेगा
राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राज्यपाल की सारी विधायी शक्तियां संसद के पास होंगीं। कानून से बजट तक का अधिकार संसद के पास होगा। राष्ट्रपति शासन में सूबे के राज्यपाल नीतिगत और संवैधानिक निर्णय नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें केंद्र का आश्रित होना पड़ेगा।
आपको बता दें, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 21 नवंबर को विधानसभा भंग कर दी थी।
ये भी देखें : जम्मू-कश्मीर में 19 दिसंबर से लागू होगा राष्ट्रपति शासन, मिली मंजूरी