संजीव खन्ना बने भारत के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी भी रहे मौजूद

Sanjeev Khanna: देश के नए चीफ जस्टिस के तौर पर संजीव खन्ना ने शपथ ले ली है।;

Written By :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-11 08:58 IST

Sanjeev Khanna

Sanjeev Khanna: जस्टिस संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बन गए है। आज राष्ट्रपति भवन में उन्होंने नए CJI के तौर पर शपथ ली। जहाँ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें इस पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद थे। इसके अलावा नए सीजेआई के शपथ ग्रहण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमाम बड़े नेता मौजूद थे। बता दें कि संजीव खन्ना भारत के 51वें चीफ जस्टिस बने हैं।

जस्टिस संजीव खन्ना का करियर

सुप्रीम कोर्ट के होने वाले नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का जन्म साल 1960 में 14 नवंबर को दिल्ली में हुआ था। जस्टिस संजीव खन्ना एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं। उनके पिता न्यायमूर्ति देस राज खन्ना थे, जो दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वहीं उनकी माँ श्रीमती सरोज खन्ना दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में हिंदी की लेक्चरर थीं। संजीव खन्ना ने स्कूल और कॉलेज की पूरी पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली विश्व विद्यालय के कैम्पस लॉ सेंटर से कानून की पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की। संजीव खन्ना की बात करें तो ये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वकील से जज बनने का सफर

संजीव खन्ना ने साल 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में एक वकील के रूप में अपना नामांकन करवाया था। अपने शुरूआती दौर में उन्होंने तीस हजारी परिसर में जिला कोर्ट में प्रैक्टिस की थी। उसके बाद ये दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिए थे। संजीव खन्ना कंपनी लॉ, लैंड लॉ, पर्यावरण लॉ, कमर्शियल लॉ, चिकित्सा लापरवाही जैसे क्षेत्रों के अलावा आयकर विभाग के वरिष्ठ वकील के रूप में भी काफी काम किया है। बाद में साल 2004 में इन्हे दिल्ली सरकार का स्थायी वकील नियुक्त कर दिया गया था। बाद में साल 2005 में इन्होने दिल्ली हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति ली। जिसके अगले ही साल ये वहां के स्थायी न्यायाधीश बन गए। फिर साल 2019 में इनकी पदोन्नति सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर हो जाती है जहाँ रहते हुए इन्होने कई बड़े फैसले दिए।

Sanjiv Khanna: जानें नए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पांच बड़े फैसले, कल लेंगे शपथ

जस्टिस संजीव खन्ना के अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर रहते हुए ये कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। जिसमें ईवीएम की पवित्रता, चुनावी बॉन्ड योजना को खत्म करना, अनुच्छेद 370 हटाना, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत जैसे फैसले शामिल हैं।

Tags:    

Similar News