अनूप कुमार हेमकर की स्पेशल रिपोर्ट
बलिया। क्रांतिवीरों की धरती बलिया के छितौनी ग्राम के ग्रामीणों ने स्वच्छता के मामले में एक अनूठा सन्देश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीण के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग स्वच्छता के साथ ही हरियाली, जलाशय रक्षा, नशा मुक्ति आदि सामाजिक बुराइयों के खात्मे के लिये एक रचनात्मक अभियान छेड़े हुए हैं। जिला मुख्यालय से तकरीबन 17 किलोमीटर दूर बलिया-सहतवार मार्ग पर स्थित सहतवार इलाके का छितौनी ग्राम स्वच्छता के मामले में सरकारी रहमोकरम पर निर्भर रहने वाले देश के दूसरे ग्रामों को एक मजबूत सन्देश दे रहा है कि यदि आमजन तयकर ले तो बगैर किसी सरकारी सहयोग के वह अपने परिश्रम की बदौलत अपने गांव की तस्वीर बदल सकते हैं।
इस गांव की पहचान भगवान शिव के छितेश्वर नाथ मंदिर से होती रही है। लेकिन अब इस गांव की पहचान स्वच्छता अभियान को लेकर है। कभी गन्दगी से सराबोर रहने वाले छितौनी ग्राम में बदलाव की बयार बह रही है। इसका बीड़ा उठाया है ग्राम के पेशे से शिक्षक मनोज दुबे व धर्मेंद्र दुबे ने । गन्दगी से पटे तकरीबन 2 हजार आबादी वाले इस ग्राम की नारकीय स्थिति से द्रवित होकर मनोज व धर्मेंद्र ने 27 मार्च 2016 को भगवान भोलेनाथ की कृपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ग्राम के उत्साही नागरिकों की बैठक आहूत किया तथा श्री छितेश्वर नाथ सेवा स्वच्छता समिति का गठन कर ग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया ।
तकरीबन 3 घण्टे तक इनके द्वारा गांव को साफ-सुथरा करने के लिये जी तोड़ मशक्कत किया जाता है । इस अभियान के कार्यों का ही परिणाम यह हुआ है कि ग्राम की आबोहवा व सूरत बिल्कुल बदल सी गयी है। छितेश्वर नाथ मंदिर के तालाब को देख पहले मन्दिर का दर्शन करने आने वाले लोग मुँह पर रुमाल रख लेते रहे हैं, लेकिन अब मन्दिर आने वाले दर्शनार्थी आश्चर्य के साथ तालाब को देखते व सेल्फी लेते हैं। गन्दगी से सने रहने वाले सम्पर्क मार्ग अब चमक रहे है। समिति के कार्यों से प्रभावित होकर गांव के बाशिन्दे भी जागरूक हो गये है तथा गन्दगी को इधर-उधर फेंकने के बजाय उसे डस्टबिन में रखते हैं।