मिजोरम के लिए आज चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी

मिजोरम में आज प्रधानमंत्री चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। बता दें, 28 नवंबर को सिर्फ दस लाख की आबादी वाले ईसाई बहुल छोटे से पर्वतीय राज्य मिजोरम में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में यहां सभी पार्टियां चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही हैं।

Update:2018-11-22 12:37 IST

आइजोल: मिजोरम में आज प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। बता दें, 28 नवंबर को सिर्फ दस लाख की आबादी वाले ईसाई बहुल छोटे से पर्वतीय राज्य मिजोरम में वोट डाले जाएंगे। ऐसे में यहां सभी पार्टियां चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय दौरे पर लाओस जा रही हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

यहां अमित शाह और राहुल गांधी की रैलियां पहले ही हो चुकी हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी रैली करेंगे। मिजोरम के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यहां अमित शाह और पीएम मोदी के चुनावी प्रचार के अलावा और भी कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना: कल रैली को संबोधित करेंगी सोनिया गांधी, इनके बीच है सियासी जंग

इस लिस्ट में नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, जितेंद्र सिंह, किरण रिजिजू और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जैसे कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में मध्य प्रदेश से कमलनाथ का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुस्लिम वोट बैंक की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, CNG-PNG के शुभारंभ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Tags:    

Similar News