प्रधानमंत्री बोले- गैर कानूनी काम करने वाले फर्जी गोरक्षक पर आता है गुस्सा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फर्जी गोरक्षकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता है। दिल्ली में टाउनहॉल में उन्होंने कहा- कुछ लोग गोसेवा के नाम पर दुकान चलाते हैं। मुझे ऐसे लोगों पर बहुत गुस्सा आता है। गोसेवक अलग हैं गोभक्त अलग हैं। पहले बादशाहों और राजा की लड़ाई होती थी। बादशाह क्या करते थे कि अपने आगे गाय रख देते थे और राजा इस कारण हमला नहीं कर पाता था और हार जाता था।
रात में गैरकानूनी काम और दिन में गोरक्षक
कुछ लोग जो पूरी रात गैर कानूनी काम करते हैं वो दिन में गोसेवक बन जाते हैं। मैं सभी राज्य सरकारों से कहता हूं कि ऐसे गो रक्षकों का डाटा तैयार करो जो फर्जी गोरक्षा के नाम पर गैरकानूनी काम कर रहे हैं। यदि कोई गोसेवक है तो मैं कहता हूं सबसे ज्यादा गायें प्लास्टिक खाने से मरती हैं।
गोरक्षक हैं तो गाय को प्लास्टिक ना खाने दें
मैं जब गुजरात में सीएम था तो कैटल हेल्थ कैंप लगाता था। मैं उसमें गायों का ऑपरेशन करवाता था। एक बार मैंने देखा कि एक गाय के पेट में दो बाल्टी से भी ज्यादा प्लास्टिक निकाला। जो गाय सेवा करना चाहते हैं तो गाय का प्लास्टिक खाना बंद करा दें वही बहुत बड़ी सेवा होगी। स्वंयसेवी संगठन, स्वंयसेवा लोगों को प्रताड़ित करने के लिए नहीं होता। सेवा के लिए त्याग और बलिदान करना होता है।
ये भी पढ़ें...मोदी का टाउनहॉल: पीएम ने किया जनता से सीधा संवाद, दिए इन सवालों के जवाब
आस-पास के लोगों की मदद करें
हमने कभी अपने अखबार बांटने वाले से कुछ पूछा नहीं होगा कि बच्चे क्या करते हैं कैसे परिवार चलाते हो। दूध देने वाले को पूछा नहीं होगा कि भाई क्या हाल है तेरा। सेवा करने के लिए प्रधानमंत्री के भाषण की जरूरत नहीं है।
क्यों दिया पीएम मोदी ने ये बयान
पिछले दिनों गुजरात के ऊना में कथित गोरक्षकों ने दलितों की पिटाई की थी। मरी हुई गाय की खाल निकाल रहे दलितों को बांधकर पीटा गया था। इसके बाद से दलितों में काफी आक्रोश है। इस पर विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। माना जा रहा है कि पीएम ने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए फर्जी गोरक्षकों को करारा जवाब दिया है।