माओवादियों ने रची थी PM मोदी की हत्या और देश में युद्ध छेड़ने की साजिश

Update:2018-11-16 15:18 IST

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले माओवादियों के खिलाफ पुणे पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में कहा गया है कि माओवादियों ने मोदी की हत्या के साथ ही देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए हथियारों की खरीद की साजिश रची थी।

ये भी देखें :सुकमा का बदला: सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 10 माओवादी ढेर, 5 अन्य घायल

ये भी देखें :ओडिशा: 100 से ज्यादा माओवादी सर्मथकों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण किया

ये भी देखें :आतंकी घुसने की खबर से पंजाब में हड़कंप, पुलिस ने जारी की जाकिर मूसा की तस्वीर

ये भी देखें :पंजाब सुलगाने की ताक में पाकिस्तान

ये भी देखें :सपना चौधरी एक बार फिर बटोर रहीं सुर्खियां, यहां देखें वीडियो

क्या कहती है चार्जशीट

पुणे में 2017, दिसंबर में यलगार परिषद सम्मेलन का आयोजन कर दलितों को भड़काने की कोशिश इसी रणनीति का हिस्सा थे।

1 जनवरी को भीमा कोरेगांव में हिंसा को बढ़ावा दिया गया ।

5000 पन्ने से अधिक की इस चार्जशीट में सुरेंद्र गाडलिंग, महेश राउत, शोमा सेन, रोना विल्सन और सुधीर धावले के साथ 10 नाम शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि माओवादी नेता मिलिंद तेलतुंबाडे, किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, प्रकाश उर्फ रितुपर्णा गोस्वामी, दीपू और मंगलू भूमिगत हो चुके हैं।

रोना विल्सन और किशन दा ने पीएम मोदी की हत्या की साजिश रची थी।

Tags:    

Similar News