जेल से रिहा होते ही एक्टिव मोड में 'गुरु', राहुल-प्रियंका गांधी से मुलाकात कर बोले-...एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे
Navjot Singh Sidhu: नवजोत सिद्धू ने इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप से भी मिले थे। इसके बाद पंजाब सरकार पर भी जमकर निशाना साधा था। सिद्धू 8 अप्रैल को दिवंगत सांसद संतोख चौधरी के परिवार से भेंट करने जाएंगे।;
Navjot Singh Sidhu News: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जेल से रिहा होने के बाद गुरुवार (06 अप्रैल) को पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। तीनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली में हुई। इससे पहले, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की थी। नवजोत सिद्धू ने राहुल-प्रियंका के साथ फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'आज नई दिल्ली में अपने मेंटोर राहुल गांधी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका से मुलाकात की।'
इस दौरान नवजोत सिद्धू ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि, आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। मुझे धमका सकते हैं। मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के लिए मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी ! आपको बता दें कि, जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू बेहद एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं।
Met my Mentor Rahul ji and Friend, Philosopher, Guide Priyanka ji in New Delhi Today.
You can Jail me , Intimidate me, Block all my financial accounts but My commitment for Punjab and My Leaders will neither flinch nor back an inch !! pic.twitter.com/9EiRwE5AnP— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 6, 2023
पंजाब में उपस्थिति दर्ज करवा रहे सिद्धू
जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के माता-पिता से मुलाकात करने उनके घर गए थे। जिसके बाद उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा था। 8 अप्रैल को सिद्धू जालंधर में दिवंगत सांसद संतोख चौधरी के परिवार से भेंट करने जाएंगे। ज्ञात हो कि, इसी साल जनवरी में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान संतोख चौधरी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। इसके बाद कांग्रेस ने उनकी पत्नी को जालंधर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
सिद्धू क्यों गए थे जेल?
आपको बता दें, पिछले साल 19 मई को सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को 27 दिसंबर 1988 के एक रोडरेज मामले (Road Rage Case) को लेकर एक साल कारावास की सजा सुनाई थी। नवजोत सिद्धू पर आरोप लगा था कि उन्होंने पटियाला के शेरावाले मार्केट के पास कार पार्किंग को लेकर कहासुनी में 65 वर्षीय गुरनाम सिंह के सिर पर मुक्का मार दिया था। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। हालांकि, गुरनाम सिंह की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया गया था। मगर, सिद्धू के खिलाफ गौर-इरादतन हत्या का केस चला। सुप्रीम कोर्ट से सजा मिलने पर सिद्धू को पटियाला जेल में करीब 10 महीने काटने पड़े हैं।