CPP मीटिंग में राहुल बोले- कांग्रेस पार्टी बीजेपी को विचारधारा की लड़ाई में मात दे रही

कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी बीजेपी को विचारधारा की लड़ाई में मात दे रही है। कांग्रेस एकलौती पार्टी है जो पूरे देश को एक क्षेत्र मानती है।;

Update:2019-02-13 10:48 IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी बीजेपी को विचारधारा की लड़ाई में मात दे रही है। कांग्रेस एकलौती पार्टी है जो पूरे देश को एक क्षेत्र मानती है।

ये भी देखें : दिल्ली : 200 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सब सड़कों पर

एक बार फिर राफेल

राहुल ने कहा, बेरोजगारी, नोटबंदी और राफेल घोटाले की वजह से मोदी सरकार की छवि पूरी तरह से धूमिल हो चुकी है।

सोनिया हुई हमलावर

सोनिया गांधी ने कहा, लोगों को गुमराह करना और डराना मोदी सरकार के शासन चलाने के तरीकों में शामिल रहा है। मोदी सरकार ने सच्चाई और पारदर्शिता को पूरी तरह से किनारे कर दिया। पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक तानेबाने के लिए काफी मुश्किल से बीते हैं।

ये भ देखें : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में पूर्व सीबीआई चीफ ने नहीं मानी SC की बात, 1 लाख जुर्माना

बैठक में मनमोहन भी शामिल

बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता शामिल हुए हैं।

 

Tags:    

Similar News