Gautam Adani: राहुल गांधी ने की अडानी की गिरफ्तारी की मांग, कहा- पीएम मोदी का है संरक्षण

प्रधानमंत्री, अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल, भ्रष्टाचार के जरिए अडानी ने हड़पी देश की दौलत, पीएम, अडानी के रक्षक

Newstrack :  Network
Update:2024-11-21 12:47 IST

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने 21 नवंबर को प्रेस कांफ्रेस करते हुए उद्योगपति गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। नेता विपक्ष ने कहा अमेरिका में यह बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडानी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। अमेरिका में उन पर अभियोग लगाया गया है। नेता विपक्ष ने कहा, अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं।अडानी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं। हम इस मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं। यह हमारी कही गई बातों की पुष्टि करता है, प्रधानमंत्री, अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री, अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।

पीएम मोदी अडानी के रक्षक- राहुल गांधी

नेता विपक्ष ने आगे बात को बढ़ाते हुए कहा कि हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस मुद्दे को उठाऊं। प्रधानमंत्री अडानी को 100 फीसदी बचा रहे हैं। अडानी ने भ्रष्टाचार के जरिए भारत की संपत्ति हड़पी है। अडानी, भाजपा को समर्थन देते हैं, यह बात साबित हो चुकी है। जेपीसी हमारी मांग है, लेकिन हम चाहते हैं कि अडानी को गिरफ्तार किया जाए। लेकिन हम जानते हैं कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री अडानी का समर्थन करते हैं, वह उनके रक्षक हैं।

अडानी की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और अडानी ग्रुप के के चेयरपर्सन गौतम अडानी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। अमेरिका में गौतम अडानी समेत उनकी कंपनी से जुड़े सात लोगों पर कई अरब डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का संगीन आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर 20 नवंबर को अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई करते हुए गौतम अडानी समेत सात लोगों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिए।

Tags:    

Similar News