योगी के मंत्री ने किया राहुल गांधी का नामकरण.. 'ट्रेजडी टूरिस्ट'

Update:2017-05-28 17:14 IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रशासन से अनुमति न दिए जाने के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी 'ट्रेजडी टूरिस्ट' हैं।

ये भी देखें : सहारनपुर में रोके गए राहुल गाँधी, ट्विटर पर निकाली भड़ास

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां ट्रेजडी होती है, वहां जरूर जाते हैं। श्रीकांत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी एंड कंपनी फ्रस्टेशन में है, इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं।

मथुरा प्रवास पर आए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एसएसपी विनोद कुमार मिश्र से शहर में हर हाल में कानून-व्यवस्था को सुधारने की बात कही। शर्मा ने एसएसपी से जिले के थानों में ईमानदार अधिकारियों को कमान सौंपने के लिए कहा और रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

शर्मा ने शहर के व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियों वाले बाजारों में विशेष तौर पर सुरक्षा को बढ़ाने को कहा ताकि भविष्य में कोई घटना न हो।

Tags:    

Similar News