राहुल गांधी का राहू उद्धव ठाकरे के परिवार और पार्टी पर आ गया… आचार्य प्रमोद कृष्णम का संजय राउत पर तीखा हमला

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और संजय राउत पर बयान हमला बोला है।;

Update:2025-03-17 14:54 IST

Acharya Pramod Krishnam

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और संजय राउत पर बयान देते हुए कहा जैसे भारत को तोड़ने का ख्वाब 1947 में मोहम्मद अली जिन्ना ने देखा था उसी तरह एक ख्वाब राहुल गांधी के साथ मिलकर संजय राउत देख रहे हैं। ये भारत को दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। और राहुल गांधी उसके प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

संजय राउत पर भी बरसे आचार्य प्रमोद 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान देते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी जी के साथ रहते रहते, राहुल गांधी का जो राहू है वो उद्धव ठाकरे जी के परिवार और पार्टी पर आ गया है। प्रमोद कृष्णम ने संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा ये राहुल गांधी के साथ मिलकर देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें भी पता चल गया है कि जनता उनके इरादे समझ गई है। अब इन्हे कभी समर्थन नहीं मिलेगा।

राहुल गांधी ने कांग्रेस को हाशिये पर पहुँचाया

आचार्य प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते रहते हैं। बीते दिन भी उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब कांग्रेस की दूकान बंद होना तय है। इस दूकान में अब न तो सौदा बचा और न कोई ग्राहक। कांग्रेस तभी बच सकती है जब राहुल गांधी को हटाया जाए। उन्होंने अपने बयान में राहुल गांधी के चुनाव हारने को लेकर कहा कि राहुल को न तो भारतीय संस्कृति की समझ है न ही भारतीय संस्कार और समाज की समझ है इसलिए कांग्रेस चुनाव दर चुनाव हार का सामना कर रही है।

Tags:    

Similar News