राहुल बोले- स्वार्थ के लिए नीतीश ने तोड़ा महागठबंधन, 3-4 महीने से चल रही थी प्लानिंग
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ के लिए महागठबंधन तोड़ा है। उनकी ओर से यह प्लानिंग 3-4 महीने से चल रही थी। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। कोई नियम, क्रेडिबिलिटी नहीं है। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई की वजह से नीतीश जी को बहुमत मिला था, लेकिन अब उन्होंने अपनी राजनीति के लिए उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया है।
यह भी पढ़ें...नीतीश कुमार छठी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, केसरी नाथ ने दिलाई शपथ
नीतीश के इस्तीफे पर क्या बोले लालू ?
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश ने हमसे बोला था कि वह संघमुक्त भारत बनाएंगे। बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। नीतीश की इनसे सेटिंग हैं, इसीलिए पीएम मोदी तुरंत ट्वीट कर नीतीश को बधाई दे दी। उन्होंने तेजस्वी पर सफाई मांगी थी तो हमने कहा था कि जेडीयू कोई पुलिस थाना नहीं हैं।
लालू यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार हत्या के आरोपी हैं। उनपर 1991 में हत्या का केस है। नीतीश पर भ्रष्टाचार से बड़ा हत्या का केस है।
यह भी पढ़ें...लालू बोले- नीतीश हैं हत्या के आरोपी, महागठबंधन की हो रही भ्रूणहत्या