Weather Report: हिमाचल-उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश, 3-4 दिन और भी मुश्किल
Weather Report: मानसून की पहली ही बारिश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक के हाल कई जगहों पर अस्त-व्यस्त हो चुके हैं। उत्तराखंड में भी बारिश से कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिन और भी मुश्किल होने वाले हैं।;
Weather Report: मानसून की पहली ही बारिश में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक के हाल कई जगहों पर अस्त-व्यस्त हो चुके हैं। उत्तराखंड में भी बारिश से कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन चार दिन और भी मुश्किल होने वाले हैं।
उत्तराखंड में बारिश से हुआ भारी नुकसान
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश की वजह से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। आकाशीय बिजली गिरने से मवेशियों की मौत हुई है। बारिश ही नहीं बिजली भी कहर बनकर टूट रही है। लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। कई जगह भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है। बागेश्वर में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पशुपालक को भारी नुकसान पहुंचा है। कई रास्तों को ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। ओम पर्वत और कैलाश की धार्मिक यात्रा को 30 जून तक रोक दिया गया है। कपकोट क्षेत्र में बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं। सीएम धामी ने कहा है कि रेस्क्यू टीमें लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी हुई हैं।
दिल्ली में आया मानसून, सप्ताह भर रूक-रूककर बरसेगा पानी
मानसून दिल्ली तक आ गया है। अनुमान जताया जा रहा है कि अगले सप्ताह भर यहां रूक-रूककर बारिश होती रहेगी। उधर, दिल्ली के अलावा राजस्थान में कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कुछ जिलों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक यहां बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी है और मौसम कार्यालय ने दो दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान संबंधित स्थानों के लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की गई है।