LIVE: राजस्थान में जमकर लोगों ने डाले वोट, शाम 5 बजे तक 72.7% मतदान
राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। तेलंगाना में फिल्म स्टार नागार्जुन और ऐक्टर अल्लु अर्जुन वोट डालने हैदराबाद के जूबिली हिल्स पहुंचे हैं। मजे की बात ये है की सभी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
लखनऊ : राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग जारी है। इन दोनों राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है। राजस्थान में शाम 5 बजे तक 72.7 फीसदी मतदान हुआ है। तेलंगाना में दोपहर 3 बजे तक 56.17% जबकि राजस्थान में 59.43 % वोटिंग हुई थी।
ये भी देखें : राजस्थान विस चुनाव: कुछ देर में शुरू होगा 199 सीटों पर मतदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
तेलंगाना में 119 सीटों के लिए वोटिंग 7 बजे से चल रही है। नक्सल प्रभावित 13 सीटों पर 4 बजे तक वोटिंग चलेगी।
राजस्थान में अलवर की रामगढ़ सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के कारण वोटिंग नहीं हो रही है।
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने तेलंगना में वोट डाला।
ये भी देखें : पश्चिम बंगाल :HC ने नहीं दी शाह की रथ यात्रा को मंजूरी,डिविजन बेंच के पास जाएगी BJP
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने झलावर के झालरापाटन के पिंक बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद बोलीं सीएम जनता पूरी तरह से पार्टी के साथ है। हमने विकास का काम किया है। यह विकास का वोट है।
राजस्थान में ईवीएम की खराबी के चलते नहीं शुरू हुई वोटिंग, चित्तोड़गढ़, अजमेर, विजयनगर में वोटर्स कर रहे इंतजार।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सीएम कौन होगा के सवाल पर कहा, चुनाव में हमारी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद हम इस पर बैठकर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में वोट डाला।
तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री काडियम श्रीहरि ने वारंगल में मतदान किया।
तेलंगाना में सुबह 9 बजे तक 8.97% वोटिंग हुई है।
बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा को लिस्ट में अपना नाम नहीं मिला।
तेलंगाना के बंजारा हिल्स में वीलचेयर ना उपलब्ध होने से बुजुर्ग परेशानी में।
ऐक्टर चिरंजीवी हैदराबाद के जुबली हिल्स के पोलिंग बूथ नंबर 148 पर वोट डालने पहुंचे हैं।
राजस्थान में 9 बजे तक 6.11% वोट पड़े।
तेलंगाना में सुबह 9:30 बजे तक 10.15 फीसदी मतदान।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर के बूथ नंबर 106 पहुंच कर डाला अपना वोट।
राजस्थान के जालोर में अहोर विधानसभा के पोलिंग बूथ संख्या 253 और 254 पर ईवीएम में खराबी।
तेलंगाना में 11 बजे तक हुआ 23.4% मतदान।
राजस्थान में 11 बजे तक 21.89% मतदान।