Rajasthan News: पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटी, 4 सुरक्षाकर्मी घायल

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ, जब पुलिस की बोलेरो गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-22 17:31 IST

Vasundhara Raje Convoy met with accident (Photo: Social Media)

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलटने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ, जब पुलिस की बोलेरो गाड़ी एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गई। वसुंधरा राजे पाली जिले के बाली में कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर सांत्वना देने जा रही थीं, जब यह घटना हुई। हादसे के बाद, महादेव होटल के पास एस्कॉर्ट कर रही पुलिस गाड़ी पलट गई। वसुंधरा राजे ने तुरंत गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मियों की मदद की और उन्हें एंबुलेंस से बाली अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।  


भाजपा नेत्री वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ पाली जिले के बाली तहसील स्थित मुंडारा गांव गईं थीं, जहां वह मंत्री ओटाराम देवासी के घर पहुंची थीं। ओटाराम देवासी की माता का हाल ही में निधन हुआ था, और वसुंधरा उन्हें सांत्वना देने और उनके दुख में शामिल होने के लिए रविवार को उनके घर गईं थीं। जब वह मंत्री के घर से लौट रही थीं, तो उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

काफिले के साथ चल रही पुलिस जीप पलट गई, जिसमें वसुंधरा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सवार थे। जीप पलटने के बाद काफिला रुक गया, और इसकी जानकारी वसुंधरा को दी गई। वसुंधरा तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची और मौके पर एंबुलेंस बुलवाई। उन्होंने सभी घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेजा। इस हादसे में घायल पुलिसकर्मियों के नाम रुपाराम, भाग, चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र हैं। वसुंधरा राजे ने घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजने का तुरंत प्रबंध किया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए उन्हें बाली के राजकीय चिकित्सालय भेजा और बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को उनके साथ भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

 



 


Tags:    

Similar News