Ramotsav 2024: अयोध्या धाम से भाजपा के लिए तैयार हो गई लोकसभा चुनावों की पिच, अयोध्या सहित कई जिलों को पीएम मोदी सौगात दे विपक्ष को ऐसे देंगे चुनौती

Ramotsav 2024: वैसे तो पीएम मोदी 30 दिसंबर 2023 को अयोध्या में एयरपोर्ट के शुभारंभ से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा पीएम यूपी के कई अलग-अलग जिलों में 5000 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का भी लोकार्पण करने वाले हैं, जिसमें कानपुर, उन्नाव, लखीमपुर, बनारस, अमेठी, पीलीभीत समेत शाहजहांपुर शामिल हैं।

Update:2023-12-29 19:59 IST

PM Modi (Pic: Social Media)

Ramotsav 2024: राम मंदिर के शुभारंभ से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह अयोध्या को ही 16000 करोड़ रुपये से ज्यादा की सुविधाओं की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी केवल अयोध्या को ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों की भी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। विकास के कार्यों के साथ ही पीएम मोदी का अयोध्या दौरा सियासी नजरिए से भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक तरह से देखा जाए तो अयोध्या से यूपी के अलग-अलग जिलों में किए जाने वाले लोकार्पण से भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव का आगाज करने जा रही है।

राजनीति के जानकार मानते हैं कि अयोध्या धाम से पीएम मोदी ‘2024 के लोकसभा चुनावों की पिच‘ पर बैटिंग कर पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसा करके यूपी में होने वाली विकास की योजनाओं का ‘अयोध्या से सीधे कनेक्शन‘ बनेगा। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए अयोध्या में बनकर तैयार हुआ राम मंदिर बड़े मुद्दों में शामिल है। यही कारण है कि अयोध्या भाजपा के लिए और खास है।

पीएम मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान वह यहां एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा अयोध्या में 16000 करोड रुपये की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ कर विकास का बड़ा स्वरूप तैयार करने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री वैसे तो अयोध्या में एयरपोर्ट के शुभारंभ से लेकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन की शुरुआत करेंगे। लेकिन महत्वपूर्ण बात यह भी है कि प्रधानमंत्री सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग जिलों की योजनाओं का भी लोकार्पण करने वाले हैं, जिसमें कानपुर, उन्नाव, लखीमपुर, बनारस, अमेठी, पीलीभीत समेत शाहजहांपुर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के इन अलग-अलग जिलों में प्रधानमंत्री मोदी तकरीबन 5000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं।

पीएम मोदी उन्नाव में सीवरेज ट्रीटमेंट वर्क, कानपुर के जाजमऊ में टेनरी क्लस्टर का लोकार्पण करेंगे। जबकि पीलीभीत लखीमपुर और शाहजहांपुर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के टू लेन समेत कानपुर के रूमा चकेरी चांदरी रेलवे लाइन को भी इलाके के विकास के लिए लोकार्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से ही अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस के गोसाई का बाजार फोरलेन बाईपास और कानपुर अमेठी की त्रिशुंडी परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

अयोध्या भाजपा के लिए इस समय बेहद महत्वपूर्ण है

राजनीतिक जानकारों की माने तो यहां यह काफी महत्वपूर्ण हो जाता है कि देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में रहकर केवल अयोध्या ही नहीं, बल्कि रामनगरी से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। अयोध्या भाजपा के लिए इस समय बेहद महत्वपूर्ण है। हो भी क्यों न क्यों कि पूरे देश और दुनिया में इस समय अयोध्या और राम मंदिर की ही चर्चा हो रही है। ऐसे में अगर देखा जाए तो अयोध्या से देश और प्रदेश के किसी भी हिस्से में परियोजना की शुरुआत होती है, तो वह सीधे अयोध्या से कनेक्ट करता है, जो राजनीतिक रूप से भाजपा के लिए सही भी है।

राजनीतिक लाभ भी पार्टी को मिलना तय माना जा रहा है

भाजपा की रणनीति के मुताबिक अगर अयोध्या से किसी परियोजना का प्रदेश या देश के किसी हिस्से के प्रारंभ होता है, तो उसका राजनीतिक लाभ भी पार्टी को मिलना तय माना जा रहा है। इस लिहाज से पीएम मोदी का अयोध्या से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में परियोजनाओं के लोकार्पण को सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है। जानकारों की माने तो भले ही मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के सहारे लोकसभा चुनाव में यूपी में सियासी जमीन तैयार हुई हो, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में अयोध्या के राम मंदिर से जिस तरह का माहौल बना है, वह भाजपा के लिए सियासी तौर पर बहुत फायदेमंद लग रहा है। ऐसे में देखा जाए तो भाजपा को भी जनता तक कोई भी राजनीतिक संदेश पहुंचाने का मौका नहीं छोड़ना चाहती।

पीएम मोदी कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी शनिवार को एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे। इनमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खासतौर से फोकस होगा। चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा। पीएम मोदी 30 दिसंबर की सुबह अयोध्या में छह वंदे भारत व दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत व दिल्ली-दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से रवाना करेंगे। पीएम अयोध्या धाम स्टेशन पर तैयार नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। भाजपा के सूत्रों की माने तो राम और राम मंदिर और अयोध्या भाजपा के लिए हमेशा से आस्था का विषय रहा है। जो लोग भी इसे राजनीति से जोड़ कर देख रहे हैं। हकीकत यह है कि वही लोग इस पर राजनीति भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी का 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या को और यहां से यूपी के कई जिलों को कई परियोजनाओं की सौगात देना विकास के साथ-साथ भाजपा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा। निश्चित ही भाजपा यहां से लोकसभा चुनाव का आगाज करने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी।

Tags:    

Similar News