केजरीवाल पर रवि शंकर प्रसाद का तंज, कहा- मोदी जी ने ही नील आर्मस्ट्रॉन्ग को चांद पर भेजा

नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी को घेरने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। रवि शंकर प्रसाद के ट्वीट तंज से भरे हुए रहे। उन्होंने दिल्ली के सीएम को अफवाह बेचने वाला बताया।

Update:2016-11-20 17:24 IST

नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी को घेरने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने निशाना साधा है। रवि शंकर प्रसाद के ट्वीट तंज से भरे हुए रहे। उन्होंने दिल्ली के सीएम को अफवाह बेचने वाला बताया। रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल द्वारा नोटबंदी को केंद्र सरकार का घोटाला बताने पर कई ट्वीट किए और आरोपों को सिरे से खारिज किया।

रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा

-अरविंद केजरीवाल यह आपकी मदद कर सकता है।

-मोदी जी ने ही शायद उद्योगपतियों का काला धन छिपाने के लिए नील आर्मस्ट्रॉन्ग को चांद पर भेजा था।

-उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल को अफवाह फैलाने वाला सीएम बताया।

-नोटबंदी के बाद काला धन रखने वाले राजनीतिक दलों को झटका लगा है।

-जिस तरह की पीड़ा आम आदमी पार्टी को हो रही है उसे देख लगता है कि सबसे अधिक नुकसान उसी का हुआ है।

-मंगलयान का इस्तेमाल भी मंगल पर भ्रष्टाचारियों का काला धन छिपाने के लिए किया गया होगा।

-हमें उम्मीद है कि केजरीवाल जी व्यक्तिगत रूप से मंगल पर जाएंगे और इस घोटाले का खुलासा करेंगे।

-हम केजरीवाल जी की जासूसी की काबिलियत के बहुत बड़े फैन है।

-हम उनसे अपील करते हैं कि वह जल्दी ही टीवी पर अपना सीआईडी का वर्जन शुरू करें।

-सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए जाने को लेकर प्रसाद ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया।

-उन्होंने लिखा इससे ज्यादा अलग कुछ केजरीवाल जी से उम्मीद भी नहीं किया जा सकता है।

-जो इंसान सेना पर सवाल उठा सकता है, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग सकता है, वह कुछ भी कर सकता है।

अगली स्लाइड में देखिए TWEETS



















Tags:    

Similar News