Agnipath Recruitment: अग्निपथ योजना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू, सेना ने जारी किया पूरा शेड्यूल
Agnipath Recruitment: केंद्र सरकार अग्निपथ योजना का हो रहे भारी विरोध को देखते हुए सोमवार को अधिसूचना जारी करने के बाद आज सेना ने भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
New Delhi: केंद्र सरकार अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) का हो रहे भारी विरोध को देखते हुए इसे जल्द से जल्द जमीन पर उतारने में लग गई है। सोमवार को अधिसूचना जारी करने के बाद आज सेना ने भर्ती का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस योजना के शिल्पकार लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी (Craftsman Lt Gen Anil Puri) ने सेना के तीनों अंगों के मानव –संसाधन प्रमुखों के साथ दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी साझा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती ठीक उसी तरीके से होगी जैसे कि नियमित सैनिकों के लिए अभी तक होती आई है।
आईटीआई से भी होगी सीधी भर्ती
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान थलसेना के लेफ्टिनेंट जनरल बी सी पोन्नपा (Army Lieutenant General B C Ponnapa) ने बताया कि अग्निवीरों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी पहले की तरह ही है मगर अब प्रयास होगा कि कुछ अग्निवीरों की भर्ती आईटीआई (ITI) जैसे तकनीकी संस्थानों से की जाए, ताकि टेकसेवी अग्निवीर तैयार किए जा सकें।
थलसेना का भर्ती शेड्यूल
1 जुलाई को सेना के अलग–अलग भर्ती दफ्तर भर्ती रैली की तारीख जारी करेंगे। इस दिन से अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएगा। अगस्त के दूसरे हफ्ते से भर्ती रैलियां शुरू हो जाएंगी। 16 अक्टूबर और 13 नवंबर को अग्निवीरों के पहले बैच के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा होगी। दिसंबर 2022 में अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र में रिपोर्ट करेगा। इसके बाद 23 जनवरी 2023 को दूसरे बैच की संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। उसके ठीक एक माह बाद यानि 23 फरवरी को दूसरा बैच ट्रेनिंग सेंटर में रिपोर्ट करेगा। 23 जुलाई 2023 को अग्निवीरों का पहला बैच अपनी यूनिट में रिपोर्ट करेगा।
वायुसेना का भर्ती शेड्यूल
वायुसेना में अग्निवीरों का रजिस्ट्रेशन (registration of firefighters) 24 जून 2022 से शुरू हो जाएगा, जो कि 5 जुलाई तक चलेगा। 24-31 जुलाई के दरम्यान 250 सेंटरों पर ऑनलाइन स्टार एग्जाम होंगे। 10 अगस्त को पहले चरण के सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए कॉल लेटर जाएगा।
दूसरा चरण (अग्निवीर–वायु सिलेक्शन सेंटर में)
21 अगस्त – 28 अगस्त फेज टू
29 अगस्त –8 नवंबर – मेडिकल
परिणाम और एनरोलमेंट
-1 दिसंबर 2022 – प्रोविजनल सेलेक्ट लिस्ट
-11 दिसंबर 2022- इनरोलमेंट लिस्ट और कॉल लैटर
-22-29 दिसंबर 2022- एनरोलमेंट पीरियड
नौसेना की भर्ती
-25 जून – भर्ती कैलेंडर
-1 जुलाई – ऑनलाइन पंजीकरण
-9 जुलाई – डिटेल नोटिफिकेशन
-15-30 जुलाई – 2022 बैच के लिए एप्लीकेशन विंडो
-मिड अक्टूबर – परीक्षा और फिजिकल फिटेनस जांच
-21 नवंबर 2022 – मेडिकल और आईएनएस चिल्का बेस पर पशिक्षण के लिए योगदान
बता दें कि आज यानि मंगलवार को पीएम आवास पर तीनों सेना प्रमुखों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग –अलग मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम को तीनों सेना प्रमुखों ने भर्ती के लिए उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया।