लाल किला आतंकी हमला : कश्मीरी व्यापारी बिलाल अहमद को जमानत

Update:2018-02-07 16:58 IST

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित लाल किले पर वर्ष 2000 में हुए आतंकी हमले के लिए गिरफ्तार किए गए एक कश्मीरी व्यापारी को बुधवार को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने व्यापारी बिलाल अहमद कावा को (37) को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी।

ये भी देखें : श्रीनगर से फरार आतंकी अबु हंजला की तलाश में भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ी

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते ने मिलकर लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकी बिलाल अहमद कावा को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से जनवरी में गिरफ्तार किया था। उपपर 2000 में लाल किले पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल रहने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कावा के बैंक खाते का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी वित्तपोषण के लिए किया गया है।

Tags:    

Similar News